लालगंज (आज़मगढ़)। देवगाँव के वाराणसी आज़मगढ़ मार्ग पर तरफ़क़ाज़ी ग्राम में सरकार कॉम्प्लेक्स में स्थित आलिया हार्डवेयर का उद्घाटन शुक्रवार को फ़ैज़ ए आम मदरसा के प्रबंधक मौलाना हबीबुर्रहमान कासमी ने फ़ीता काट कर किया। इस मौक़े पर उपस्थित लोगों को जलपान भी कराया गया। दुकान मालिक शहजाद खान ने बताया कि इस क्षेत्र के आस पास कोई दुकान नही रहने के चलते लोगों को दो किलोमीटर का सफ़र तय करके देवगाँव जाना होता है या फिर लालगंज जाना पड़ता था। इसे इस लिए खोला गया ताकि यहाँ रह रहे लोगों को आसानी हो सके और और उन्हें ज़्यादा दूर ना जाना पड़े। उपरोक्त दुकान में हार्डवेयर से सम्बंधित सभी सामान आसानी से उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर शहजाद अहमद , काशिफ़ खान , मआज़ खान , फ़ैज़ान अहमद , राशिद अहमद , शाह आलम , नन्हें प्रधान , आदिल , मिट्ठु अहमद , डॉक्टर नसीम सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव के तरफ़क़ाज़ी में आलिया हार्डवेयर का मौलाना हबीबुर्रहमान कासमी ने फ़ीता काटकर किया उद्घाटन ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …