मेंहनगर आजमगढ़ । स्थानीय तहसील क्षेत्र के ऐरा बुजुर्ग गांव के आशुतोष कुमार यादव पुत्र रामलोचन के लोकसेवा आयोग में बरिष्ठ प्राविधिक सहायक के पद पर चयन होने की सूचना परिजनों को जैसे ही मिली परिवार में खुशी का माहौल छा गया।पिता रामलोचन पेशे से किसान और माता सहित भाई,बहन आशुतोष की इस सफलता पर झूम उठे।गांव में माटी के लाल की सफलता पर ग्रामीणों ने आशुतोष के घर बधाई देने के लिए पंहुचने लगे।पिता ने बाजार से मिठाईयां मगाई और लोगों का मुह मीठा कराया।और गांव में इस सफलता के लिएचर्चा होने लगी कि पिता रामलोचन की ईमानदारी और मेहनत का परिणाम बताया, वहीं आशुतोष की पढ़ाई के प्रति लगन निष्ठाऔर कठिन परिश्रम को सराहा, सफलता के लिए बधाई देते रहे। बताते चलें आशुतोष तीन भाईयों में दूसरे नंबर पर है।बड़े भाई अरविंद पेशे से इंजीनियर है तो छोटा भाई अतुल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हैं।आशुतोष की प्राथमिक शिक्षा गांव में ही हई।जबकि हाईस्कूल वाराणसी के राज इंग्लिश स्कूल से वर्ष 2011 में तो इंटरमीडिएट वर्ष 2013 में स्थानीय माता चनरा देबी इंटर कालेज से पूरा किया।स्नातक और परस्नातक एग्रीकल्चर से वर्ष 2018 में पूर्ण करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिला मुख्यालय और घर से लगे रहे।मीडिया से मुखातिब आशुतोष ने इस सफलता के लिए गुरुजन,माता पिता,सहित सभी रिस्तेदार और मित्रजनों को बताया।श्री यादव ने बताया कि यदि युवा बेहतर करने की ठान ले और प्राथमिक शिक्षा से ही लक्ष्य निर्धारित करते हुए एकाग्रता और प्रतिबद्धता के साथ अपने विषयों में विषेश रुचियों के साथ अध्ययन करें तो सफलता अवश्य मिलती हैं।यह सफलता आशुतोष यादव को पहली ही लोकसेवा आयोग की परीक्षा में प्राप्त हुई है जिसे उन्होंने इसे सभी का आशिर्वाद बताया है।
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर के लाल ने लोकसेवा आयोग की परीक्षा में मारी बाजी परिजनों सहित ग्रामीणों में हर्ष बधाईयों का लगा ताँता ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …