मेहनगर आज़मगढ़ । मेहनगर में छेड़खानी का विरोध करने पर शोहदे ने कोचिंग से पढ़कर घर आ रही छात्रा को पीट दिया और इतने से मन नहीं भरा तो शारदा सहायक खण्ड 23 के बहते पानी मे धकेल दिया। छात्रा मेंहनगर थाना के भड़सारी गांव ननिहाल में रहकर पढ़ती है। छात्रा के मामा गांव के पूर्व ग्राम प्रधान हैं। उनके तहरीर पर एक आरोपी नदीम पर एससी एसटी व छेड़खानी सहित सुसंगत धाराओं दर्ज कर के हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा कि छात्रा के साथ अन्य तीन सहपाठी थीं जिन्होंने उस पीड़िता को किसी प्रकार से पानी से उसे बाहर निकाला ।
