लालगंज आज़मगढ़ । बरसात के बाद अब साँपों का क़हर जारी है ताज़ा मामला गोसाईं की बाज़ार का है यहाँ मेहनगर थाना के अंतर्गत ग्राम सभा दामा निवासिनी एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गई मौत की खबर लगते ही परिजनो में कोहराम मच गया जानकारी के अनुसार ग्राम सभा दामा अनीता देवी उम्र लगभग 40 वर्ष पत्नी बुधीराम गुरुवार को शाम लगभग 5:00 बजे खाना बनाने हेतु अपने घर में ऊपला निकालने गई जहां पर सर्प ने महिला को डस लिया इस इस बात की जानकारी होने पर परिवार के लोग आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले गए जहां पर हालत गंभीर देख अन्य चिकित्सक को उपचार कराने की सलाह दी परिजनों ने जनपद जौनपुर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहा उपचार के दौरान रात्रि 10,30 पर मौत हो गई। परिवार के लोग शव को रात्रि में गांव ले आए ।मृतका का पति दिल्ली प्रान्त में रोजी रोटी के सिलसिले में किसी कम्पनी में काम करता है ।सूचना पर दिल्ली से घर के लिए चल दिया है ।सूचना मिलते ही राजस्व निरीक्षक राम सिंह ,लेखपाल देवेन्द्र राम मौके पर पहुँच कर ग्राम प्रधान व परिजनों को बताया कि मृतक की रिपोर्ट तो भेज दी जाएगी लेकिन शव का पीएम रिपोर्ट मिलने पर दैवीय आपदा के तहत सहायता प्रदान की जाएगी उक्त महिला के दो पुत्र और दो पुत्री है जिनका का रो रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक व्याप्त है