लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के गुलरिया गांव में बुधवार की देर रात चोर घर में घुसकर सोने चाँदी के आभूषण तथा 7 हजार नकदी व अन्य सामान लेकर फ़रार हो गये। सुबह जब परिवार केलोगों को जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गये। देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के गुलरिया गाँव निवासी साहबलाल यादव पुत्र बृजमोहन यादव ने देवगाँव कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि देर रात चोर छत के सहारे घर में घुसकर घर पे रखी पेटी तोड़कर उसमें रखा सोने का मंगलसूत्र, ज़ंजीर और चाँदी की एक जोड़ी पायल तथा 7000 नगदी लेकर फ़रार हो गये। सुबह जब परिजन सोकर उठे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने देवगाँव कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर कारवाई की माँग की है।