लालगंज आज़मगढ़ । 25 सितम्बर को मुकीम अहमद निवासी बैरिडिह थाना देवगांव आज़मगढ़ ने साइबर थाना में प्रार्थना पत्र दिया था कि किसी ने मेरे मोबाइल पर कॉल करके धोखे से एटीएम की डिटेल लेकर मेरे बैंक के खाते से 25,000 रुपये निकाल लिए। जबकि मय बहुत गरीब आदमी हूँ कृपया मेरा पैसा वापस दिलाने की कृपा करें जिस पर साइबर सेल की टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मर्चेंट गेटवे के नोडल से संपर्क कर पैसा फ्रीज कराकर पीड़ित मुकीम के बैंक खाते में पैसा वापस करा दिया गया। जिससे पीड़ित के चेहरे पे मुस्कान आ गई की उसकी कमाई का साइबर पुलिस द्वारा वापस कराया गया है ।पीड़ित ने साइबर सेल द्वारा किये गए कार्य की सराहना की गई व उनका आभार जताया।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं