लालगंज आज़मगढ़ । जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुर गांव निवासी लाल मोहन (70) प्रत्येक दिन की तरह सोमवार की सुबह घर से टहलने के लिए निकले थे। वे कंजहित मोड़ के समीप पहुंचे थे। उसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए। उन्हें लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। मौत की खबर परिवार में कोहराम मच गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। उनके दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। वे खेती कर अपने परिवार का गुजर बसर करते थे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं