लालगंज आज़मगढ़ । चेवार पूरब ग्राम में पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह द्वारा नये पंचायत भवन बनने के लिए भूमिपूजन किया गया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह सोनू द्वारा पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष तथा पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया गया। विदित हो कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक ग्रामसभा में पंचायत भवन का निर्माण करा रही है जिसमें लैपटॉप व कंप्यूटर रखकर आम जनता के हित के लिए उसको ग्रामीण सचिवालय के रूप में विकसित कर के संचालित किया जाएगा। सरकार की योजना के अनुसार जिन अभिलेखों को लेने के लिए ग्रामीण तहसील स्तर के कार्यालय जैसे विकासखंड के कागजात, खेत की खतौनी की नकल बिजली विभाग के ऑफिस संबंधित जिन कामों के लिए घर से सुदूर जाते थे वह सारे अभिलेख उन्हें पंचायत भवन से ग्राम रोजगार सेवक व पंचायत मित्र के द्वारा प्राप्त कराये जाएंगे। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह सोनू द्वारा पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह का माल्यार्पण कर उनके द्वारा पूर्व में विधायक रहने के दौरान किए गए विकास कार्यों का स्मरण करते हुए उनका आभार जताया गया। इस अवसर पर चेवार पूरब के प्रधान ओमप्रकाश उर्फ पारस यादव द्वारा पूर्वांचल बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सेक्रेटरी सत्येंद्र कुमार, रणधीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, आदित्य सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह द्वारा चेवार पूरब में बनने वाले नये पंचायत भवन का किया भूमिपूजन ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …