मेहनाज़पुर आज़मगढ़ । आज मंगलवार को देर शाम मेहनाज़पुर एसआई सुधीर व हेड कांस्टेबल ऑफ पुलिस मोहन प्रसाद के द्वारा शराब की कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने मेहनाज़पुर मार्केट में देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान का निरीक्षण किया तो वहीं अनुज्ञापियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। इस अवसर पर स्टॉक रजिस्टर को देखा गया और दुकान के अनुज्ञापियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए हर कस्टमर की डिटेल्ज़ रखने के लिए कहा गया साथ ही दुकान में सीसीटीवी कैमरा व स्टाक रजिस्टर आदि की जाँच भी की गई। इस अवसर पर मेहनाज़पुर थाना के एसआई सुधीर व हेड कांस्टेबल ऑफ पुलिस मोहन प्रसाद साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं