लालगंज आज़मगढ़ । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक सरस्वती शिशु मंदिर हनुमानगढ़ी लालगंज से पथ संचलन करते पूरे नगर का भ्रमण करने के पश्चात पुनः हनुमानगढ़ी पर वापस आये। संघ की दृष्टि से निर्मित लालगंज जिले में कुल सात खंड एवं तीन नगर संगठन हैं। आज गुरुवार को लालगंज नगर एवं खंड का पथ संचलन बाजे गाजे तथा सुंदर झांकी के साथ काफी उत्साह के साथ निकला। संघ के गणवेश में दंड धारी स्वयं सेवक कदम से कदम मिलाकर चलते हुए सुंदर अनुशासन का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे थे।
जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पथ संचलन में चल रहे संघ के स्वयंसेवकों का स्वागत भी किया गया। पथ संचलन के पश्चात सरस्वती शिशु मंदिर हनुमानगढ़ी लालगंज पर सह प्रांत प्रचारक अजय जी ने शस्त्र पूजन एवं विजयादशमी उत्सव पर अपना बौद्धिक विचार व्यक्त किया । उन्हों ने कहा कि विजयादशमी उत्सव अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है। असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है।भगवान श्री राम लंका विजय कर अयोध्या वापस आए तो अयोध्या वासी विजयादशमी के दिन उनका भव्य स्वागत किए थे। तभी से यह उत्सव विजयदशमी के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक सुशील जी, जिला प्रचारक अवनीश जी ,पूर्व जिला प्रचारक सुग्रीव जी, विभाग कार्यवाह गोविंद जी ,जिला संघचालक राम बिहारी गिरि,जिला व्यवस्था प्रमुख उमाशंकर मिश्र, जिला कार्यवाह उमेश सिंह, नगर प्रचारक मनीष जी,अभय सिंह, नगर संघचालक डॉ ज्वाला प्रसाद , जिला अध्यक्ष भाजपा ऋषि कांत राय,मंजू सरोज, ओमप्रकाश सिंह ,विजय सोनकर, संजय जायसवाल रजनीश, नंदन, गौरव रघुवंशी, आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे थे।