मेंहनगर आज़मगढ़ । स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मंगलवार को ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ उपजिलाधिकारी प्रेमचंद्र मौर्य व खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार पांडेय द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व द्वीप प्रज्वलित कर किया गया जिसके बाद छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत भी गीत प्रस्तुत किया गया प्रतियोगिता में 600 मीटर की बालक वर्ग की प्राथमिक स्तरीय दौड़ में विष्नुपुर के अंकित यादव प्रथम , विजयी पुर के आदित्य यादव दूसरे स्थान पर रहे , जबकि बालिका वर्ग में विजयी पुर की पूनम राजभर प्रथम व घटिया की साधना द्वितीय स्थान पर रही । इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तरीय चार सौ मीटर बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय घटिया के विकास प्रथम तथा विष्नुपुर के अंकित दूसरे स्थान पर रहे , जबकि बालिका वर्ग में डीहा की निशा प्रथम जबकि गद्दीपुर सोन्या दूसरे स्थान पर रही।200 मीटर की बालिका वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय भदिया की सोहिता चौहान प्रथम जबकि इसी विद्यालय की हेमा चौहान द्वितीय स्थान पर रही। दो सौ मीटर बालिका वर्ग की प्राथमिक स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में भी प्राथमिक विद्यालय भदिया की सोहिता चौहान प्रथम , जबकि हेमा चौहान द्वितीय स्थान पर रही , इसी प्रकार दो सौ मीटर बालक बर्ग की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय रघुनाथ पुर के सुजीत यादव प्रथम , वही दूसरे स्थान पर प्राथमिक विद्यालय घटिया के रूपेश रहे । इसी क्रम में उच्च प्राथमिक स्तरीय दो सौ मीटर बालक वर्ग प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय घटिया के विकास यादव प्रथम , जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय विष्नुपुर के अंकित यादव दूसरे स्थान पर रहे । वही इसी स्तर की दो सौ मीटर बालिका वर्ग में उच्च प्रथमिक विद्यालय भदिया की अर्चना चौहान प्रथम वही उक्त विद्यालय सालू पासवान द्वितीय स्थान पर रही, समूहगान में उच्च प्रथमिक स्तरीय प्रतियोगिता में मेंहनगर प्रथम जबकि पटना द्वितीय स्थान पर रहा , प्राथमिक स्तर के समूहगान में पलिया सोफीगंज प्रथम रहा । योगासन बालक बर्ग में उच्च प्राथमिक स्तर पर विजयी पुर प्रथम , जबकि बालिका वर्ग में मेंहनगर प्रथम रहा । इस दौरान पी,एन ,सिंह , रमाशंकर सिंह , जिला संगठन मंत्री वकील मौर्य , पुरेन्द्र यादव , सत्यप्रकाश सिंह , रमेश चौरसिया , उमेश पांडेय , धर्मवीर सिंह , ध्रुव कुमार राय , आर पीएन सिंह , श्रीकांत मिश्र , राजकुमार चौहान सहित आदि उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …