लालगंज आज़मगढ़ । खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालगंज प्रेमचंद अपनी टीम के साथ आज गुरुवार को मसीरपुर तिराहे पर एक दुकान के समीप खड़े होकर एक दूधवाले को रोक कर चेकिंग कर रहे थे कि एक व्यक्ति टीवीएस एक्सेल हंड्रेड से बोरी में बंधा सामान लेकर खड़ा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालगंज प्रेमचंद ने दुकानदार से पूछा कि यह किस का सामान है। उसी समय उपस्थित व्यक्ति सामान छोड़ कर वहां से भाग गया। अगल बगल के लोग फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी के शक मे मोबाइल द्वारा सूचना दे कर पुलिस बुला ली। उसके बाद चौकी इंचार्ज लालगंज अनिल कुमार सिंह वहां पहुंचे और खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम को सही पाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम उपरोक्त बाइक तथा बोरियों को पुलिस चौकी पर लेकर आई। बोरी खोलकर चेक करने पर बोरी में 41 किलो मिल्क केक, डोडा बर्फी तथा पेड़ा मीठा मिला। उधर दूसरी ओर चौकी इंचार्ज अनिल कुमार सिंह द्वारा वाहन के नप्बर के आधार पर उपरोक्त टीवीएस बाइक स्वामी का पता लगा कर भागने वाले व्यक्ति को लालगंज पुलिस चौकी पर बुलवया तो उसने अपना नाम नितिन मोदनवाल पुत्र श्रवण मोदनवाल गंज गली थाना मड़ियाहूं जिला जौनपुर बताया। उसने बताया कि वह जौनपुर के विभिन्न स्थानों से मीठा ले आकर घूम घूम कर दुकानों पर सप्लाई करता है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद ने बताया कि तीनों मीठे का सैंपल लेकर भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने पर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।