लालगंज आज़मगढ़ । एक तरफ नगर पंचायत कटघर लालगंज की सीमा विस्तार की कवायद चल रही है तो दक्षिणी छोर पर स्थित सिचाई विभाग के निरीक्षण गृह के समीप पोखरे की सफाई न होने से आसपास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। खास बात यह कि डाला छठ सहित कुछ विशेष त्योहार पर महिलाएं पोखरा किनारे पूजन-अर्चन करती हैं।हालत यह है कि नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता के कारण आसपास के लोग पोखरे में कचरे का निस्तारण कर रहे हैं, जिससे पोखरे का पानी गंदा व कचरायुक्त हो रहा है। गंदगी से संक्रमित बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। शासन से मनोनीत सभासद जितेंद्र चौरसिया व सभासद सुनील सोनकर ने नगर पंचायत से पोखरे की सफाई कराते हुए सुंदरीकरण की मांग की है।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में निरीक्षण गृह के सामने पोखरे में कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है जो बेहद दुःखद है ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …