लालगंज आज़मगढ़ । आईडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पूर्व संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार व पूर्वांचल प्रवक्ता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद राय के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का बोंगरिया में आयोजन किया गया। जिसमें आईडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन मेंहनगर के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। मेहनगर तहसील के आईडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजभूषण रजक की अध्यक्षता में ये शोक सभा की गयी थी उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की राजेंद्र राय एक पत्रकार ही नहीं बल्कि योद्धा थे वह हम लोगों के हर परिस्थिति में हमारे साथ डटे रहते थे
समिति के उपाध्यक्ष दुर्गा सिंह ने बताया कि श्री राय की आकस्मिक मृत्यु से हम सभी अपने आप को अकेला महसूस कर रहे हैं मीडिया प्रभारी जय श्रीवास्तव ने कहा की कही भी संगठन की मीटिंग होती थी तो वह अवश्य किसी भी परिस्थिति में उपस्थित हुआ करते थे वरिष्ठ समाजसेवी अरुण कुमार सिंह ने बताया की राजेंद्र राय की आकस्मिक मृत्यु हम सभी समाजसेवियों के लिए अतुलनीय क्षति है जिसकी भरपाई नही की जा सकती इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी इस मौक़े पर समाजसेवी रेखा चौहान, सुधा सिंह, शशि कनौजिया, गुलशन कुमार, रोहित रजक, डॉ विनोद भारती आदि लोग उपस्थित रहे।