लालगंज आज़मगढ़ । उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के तरवां ब्लाक इकाई का चुनाव रविवार को तरवां ब्लाक सभागार में चुनाव अधिकारी जिलाजीत राय और सह चुनाव प्रभारी रामप्यारे, लल्लन यादव व हरेन्द्र यादव की देखरेख में सकुशल सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी जिलाजीत राय ने बताया कि ब्लाक अध्यक्ष पद के लिए कुल 95 मत पड़े। जिसमें तरवॉ ब्लाक अध्यक्ष पद के उम्मीदवार उमाकांत कुमार को 47 वोट व अशोक कुमार को 45 मत प्राप्त हुए। 3 वोट अवैध मिले। इस प्रकार उमाकांत कुमार 2 वोटों से विजयी घोषित किए गए। आनंद मोहन भारती पूर्व में ही निर्विरोध ब्लाक महामंत्री व शैलेन्द्र चौहान कोषाध्यक्ष के रूप विजयी घोषित किए जा चुके है। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी जिलाजीत राय ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर नवनिर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष उमाकांत कुमार ने कहा कि ब्लाक में पंचायती राज विभाग के अधीन ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय, शोषण एवं उत्पीड़न को किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। जिसके लिए वह हर तरह का संघर्ष करने के लिए तैयार हैं। बधाई देने वालों में अशोक कुमार, शिवकुमार मौर्य, भीम राज, प्रदीप कुमार, प्रमिला, रेशमा, गिरिजा, मृत्युंजय यादव, सतीश कुमार, राजबली, अशोक राजभर, रामजीत, सुनील कुमार सहित दर्जनों कर्मचारी शामिल रहे।
Home / BREAKING NEWS / तरवॉ ब्लाक में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव हुआ सम्पन्न उमाकांत कुमार ब्लाक अध्यक्ष निर्वाचित ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …