लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चकिया भगवानपुर निवासी इश्तियाक अहमद ने तहरीर देकर बताया है कि वह रविवार को शाम के 5 बजे के करीब घर के सामने लाक कर बाइक सुपर स्प्लेंडर खड़ी किया था कि किसी अज्ञात द्वारा उक्त गाड़ी को चुरा लिया गया। घटना की जानकारी होने पर काफी खोजबीन की गई परंतु कुछ भी गाड़ी का अता पता नहीं चल सका। उपरोक्त गाड़ी प्रार्थी की बहू अनवरी पुत्री अली हसन ग्राम मिर्जापुर पोस्ट ठेकमा थाना बरदह के नाम पंजीकृत है। पीड़ित ने देवगांव कोतवाली में आज सोमवार को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है ।
