लालगंज आज़मगढ़ । ठंड बढने के साथ चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं। देवगांव कोतवाली के रेतवां चंद्रभानपुर गांव में रात चोर दरवाजे के बाहर खड़ी वैगनआर कार का दोनों पिछला पहिया खोलकर चुरा ले गये। जबकि कार को ईंट के सहारे छोड़ दिया गया। जानकारी अनुसार गणेश विश्वकर्मा का मकान नगर पंचायत कटघर लालगंज और सटे गांव रेतवां चंद्रभानपुर में भी है। गणेश के बड़े भाई का परिवार गांव में रहता है। रात परिवार के लोग सोए हुए थे। रात में परिवार के लोगों को आहट हुई तो झांककर देखे। इस दौरान कार खड़ी दिखी। जबकि सुबह दोनों चक्का गायब देख सभी सन्न रह गये।घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी तो मौक़े पर पहुँची पुलिस जाँच पढ़ताल में जुट गयी
