लालगंज आज़मगढ़ । रामदेव मेमोरियल महाविद्यालय रानीपुर रजमो मुहम्मदपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन छात्र छात्राओं ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत रैली निकाली जो रामदेव महाविद्यालय रानीपुर रजमो से निकलकर दयालपुर मोड़ होते हुए पुन: रामदेव मेमोरियल महाविद्यालय पर पहुंची। तत्पश्चात विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमरनाथ यादव ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि छात्र-छात्राओं के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकाला जाए। समाज सेवी व पत्रकार रामअवतार स्नेही ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र छात्राओं को समाज व राष्ट्र के निर्माण में योगदान के साथ समाजिक सेवा के माध्यम अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ लिपिक बरखू चौहान, डॉ आलोक वर्मा, डॉ शैलेश कुमार, डॉ आदित्य, रविन्द्र राम, राजेश कुमार, माया सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / रामदेव मेमोरियल महाविद्यालय रानीपुर रजमो में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन सर्व शिक्षा अभियान के तहत निकाली गई रैली ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …