कोरोना महामारी के बीच इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. यह योग दिवस सड़कों और पार्कों में न मनाकर डिजिटल मीडिया के मंचों पर मनाया जाएगा ताकी लोग बड़ी संख्या में न जुट सकें. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नाम संदेश देंगे.
योग दिवस दुनियाभर में पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया और तबसे हर साल उस दिन को योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है लेकिन यह पहला मौका होगा जब इसे डिजिटल तरीके से मनाया जाएगा. बता दें संयुक्त राष्ट्र महासभा में 11 दिसंबर 2014 को घोषणा की गई थी कि हर साल 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जाएगा.