लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव क्षेत्र के पठान पुरवॉ में चल रहे तीन दिवसीय प्रतियोगिता का सोमवार देर शाम समापन हो गया फ़ाइनल मैच का मुक़ाबला सारा फ़िल्टर दौना और पठान स्पोर्टिंग क्लब देवगाँव के बीच खेला गया जिसमें दौना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ़ाइनल मैच अपने नाम कर ट्राफ़ी पर क़ब्ज़ा कर लिया पूरे सिरीज़ में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद आमिर को मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सिरीज़ से पुरस्कृत किया गया मोहम्मद आमिर को सिरीज़ की साइकिल मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत मिर्ज़ापुर प्रत्याशी रियाजुद्दीन खान व प्रधानपति विद्युत चौरसिया के हाथों से दिया गया
पूरे मैच की अम्पायरिंग ज़िम्मी खान व इरफ़ान खान के द्वारा की गई तो कमेंट्री नौशाद अहमद ने किया इस मौक़े पर कमेटी के अध्यक्ष अर्शियान खान , ज़िशान खान , आज़ाद खान , उपाध्यक्ष नादिर खान , आयान खान व कमेटी मेम्बर कौसर खान , नसरुद्दीन खान , फखरुद्दीन खान , अनवर खान , क़ादिर खान , शाकिर खान , हाशिम खान , शफ़ीक़ खान , फ़ैसल खान , गुलशाद खान , असलम खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।