लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से अपना ट्रस्ट द्वारा क्षेत्रीय सहयोग से एक जागरूकता रैली निकाली गई । इस जागरूकता रैली को देवगाँव कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने सर्वप्रथम मतदान करने की लोगों को शपथ दिलाई एवं रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रैली कोतवाली के मुख्य द्वार से शुरू होकर कस्बा देवगांव होते हुए बेरमा विशम्भरपुर, उसरौली, देवगांव बाजार, देवगांव जिवली मार्ग स्थित नहर पर समाप्त हुई । अपना ट्रस्ट के प्रबन्धक इरफान अहमद ने कहा की रैली का आयोजन करने का उद्देश्य उन लोगों को जागरूक करना है जो मतदान करना आवश्यक नही समझते जबकि लगभग 40 से 50 प्रतिशत लोग मतदाता होते हुए भी मतदान केंद्र तक नही पहुँचते साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी है।
इसलिए हमें अपने अधिकार के साथ साथ कर्तव्य का भी पालन करना चाहिए। अपना ट्रस्ट अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहां की मतदान लोकतंत्र को मजबूत बनाता है , इसलिए हमको मतदान करना चाहिए। इस अवसर पर रैली में साथ साथ रहे मनीष यादव, महेंद्र चौरसिया , बबलू, डॉ हरिश्चंद्र पाल , धर्मेन्द्र यादव , प्रदीप सिंह , संतोष गुप्ता, रवि चौरसिया, सर्वेश गुप्ता, हैदर अहमद, मोनू , कृष्णनन्द , अभयराज , सुधांशु , बैभव चौरसिया के साथ वैभव श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।