लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में किसान के धान नही ख़रीदने की खबर चलायी गयी थी की किसानों को महीनो से टोकन देकर उनके धान बोरा नही जगह नही कहकर नही लिए जा रहे थे जिससे क्षेत्र के किसान काफ़ी परेशान थे और मौसम को देखकर उन्हें अपने धान ख़राब होने का डर सता रहा था साथ उन्हें बार बार आना जाना पड़ता था जिससे उनका काफ़ी समय और उन्हें दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता था जिसकी खबर भी चलायी गयी थी अब विभाग जागा और इसका संज्ञान लेते हुए आज मंगलवार को कुछ काश्तकारों को सचिव द्वारा फोन कर के बुलाया गया और उनके धान की खरीद की गई साथ ही बताया गया कि समय से पहले सभी किसान को धान की ख़रीद कर ली जाएगी
