लालगंज आज़मगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पर आज मंगलवार को आशा कार्यकत्रियों का एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें मलेरिया रक्त पट्टिका कैसे बनानी है के विषय में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जो मरीज यहां आने में असमर्थ हैं उनका रक्त सैंपल लेकर आशा बहनें रक्त पट्टिका बनाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आएं तथा पॉजिटिव प्राप्त होने पर उनका उपचार किया जाएगा। इस अवसर पर मलेरिया इंस्ट्रक्टर अनिल श्रीवास्तव, बी पी एफ अनीता यादव, प्रमिला, शशि कला, ममता, सीमा, शारदा, मीरा सुषमा आदि मौजूद रहीं।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं