मेंहनगर आजमगढ़ । स्थानीय कस्बे में उपजिलाधिकारी मेंहनगर प्रेमचंद मौर्य व क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी और थाना प्रभारी विमल प्रकाश राय ने देशी व अग्रेंजी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया और सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये इस दौरान बाज़ार की दुकानों पर अफरातफरी मची रही।निरीक्षण के दौरान शीशी पर लगे रैपर, मात्रा, मूल्य के साथ साथ स्टाक रजिस्टर और विक्रय रजिस्टर का अधिकारियों ने बारीकी जांच की और मानक और मूल्य बृद्धि के लिए सेल्समैन को निर्देश दिया की इसके साथ किसी भी प्रकार की गलती क्षम्य नहीं होगी और शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर कारवाई की जाएगी।
