बोंगरिया आजमगढ़ | तरवा थाना क्षेत्र के भेदौरा गांव के पास एक हादसे में दो किशोर सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप घायल हो गये प्राप्त जानकारी अनुसार भेदौरा गांव के समीप बुधवार को शाम चार पहिया वाहन के चपेट में आने बाइक सवार दो किशोर घायल हो गए। घायलों में इंद्रजीत राम (16) व जितेंद्र (16) ग्राम सुल्तानीपुर थाना चिरैयाकोट जिला मऊ के निवासी है। दोनों पौहारी बाबा स्थान से भाई की शादी में शामिल होने के बाद घर जा रहे थे। दुर्घटना होते ही ग्रामीणो द्वारा आनन फ़ानन में दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहाँ उनका इलाज चल रहा है ।
