लालगंज आज़मगढ़ । कांग्रेस के जिला सचिव रामानंद सागर एडवोकेट ने विधानसभा 351 सुरक्षित लालगंज के ग्रामसभा आमा महुवा व खिदिर अहमदपुर मे आज जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा एवं आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर घर घर जाकर प्रियंका गांधी के विचारों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसके सत्ता में रहने के बाद लोग सुख और शांति से रहते हैं। इसलिए प्रदेश में अब कांग्रेस की सख्त जरूरत है इसका लोग अब एहसास करने लगे हैं। इसलिए कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनाव में काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कांग्रेस विपक्षी पार्टियों की तरह केवल खोखले वादे नहीं करती अपितु वह जनता के हित के लिए काम करती है। तथा कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों के हर सुख दुख में शामिल रहते हैं जिसका लाभ उन्हें इस विधानसभा चुनाव में अवश्य मिलेगा।
Home / BREAKING NEWS / कांग्रेस के जिला सचिव रामानंद सागर ने लालगंज विधानसभा के आमा महुआ और खिदिर अहमदपुर में किया जनसंपर्क ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …