लालगंज आज़मगढ़ । विगत दिनों एक व्यक्ति ने मेहनाजपुर थाने पर तहरीर दी थी कि उनकी लड़की व उनके चचेरे भाई की लड़की दोनों की उम्र लगभग 17 वर्ष है जिसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना मेहनाजपुर पर मुक़दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई कि विवेचना के दौरान दोनों लड़कियों को मंगलवार को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस मुकदमे के वांछित अभियुक्त की पुलिस तलाश कर रही थी कि थाना मेहनाजपुर के उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने मुखबीर की सूचना पर उक्त मुक़दमे के वांछित अभियुक्त नवनीत राजभर पुत्र आशीष राजभर निवासी ग्राम बसेरवां थाना देवगांव जनपद आजमगढ को अपने नाना के घर रज्जकपुर से मेहनाजपुर जाते समय नहर पुलिया पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को उसके अपराध का बोध कराते हुए पुलिस हिरासत में लेकर चालान करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह के साथ अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / मेहनाजपुर पुलिस ने लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले लाने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …