Lशासन व प्रशासन के तुगलकी फरमान से स्टाम्प पेपर के लिए लोग दर-दर भटक रहे है स्टाम्प पेपर न मिलने से रजिस्ट्री सहित अन्य कार्य लोगो के प्रभावित हो रहे है। स्थानीय तहसील मे उपकोषाधिकारी के न रहने के कारण उपकोषागार बंद पड़ा हुआ है। उपकोषागार के खुले रहने पर लोग आसानी से अपने आवश्यकतानुसार स्टाम्प पेपर कि खरीद कर लेते थे। स्टाम्प विक्रेता भी उपकोषागार से स्टाम्प पा जाते थे। उपकोषागार के बंद हो जाने से आम जानता व स्टाम्प विक्रेताओं को अब स्टाम्प पेपर के लिए जिला मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है जहां से दो दिन भाग-दौड़ करने के बाद स्टाम्प पेपर मिल रहा है। यातायात व्यवस्था व रुपया ले कर जाना लोगो को मुश्किल हो रहा है जिससे रजिस्ट्री सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहे है जिसको ले कर लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त है । दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार अस्थाना सहित काफी सांख्य मे अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन से अविलंब उपकोषागार चालू करा कर स्टाम्प पेपर कि बिक्री करने कि मांग किया है।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …