लालगंज आज़मगढ़ । जिलाधिकारी आजमगढ़ के निर्देशन में बाल विकास परियोजना मेंहनगर कार्यालय पर रंगोली महोत्सव के रूप में मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया । रंगोली बनाकर लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी निरूपमा वर्मा ने बताया की लोकतंत्र का भाग विधाता, होता जागरूक मतदाता उन्होंने कहा की पहले स्नान फिर मतदान करिए इस मौके पर इंदू सिंह, गीता देवी , मांडवी राय ,अनीता चौहान , सुधा मोर्या, संगीता रावत, सुमित्रा , प्रमिला यादव, शकुंतला जायसवाल, नाजरा , पार्वती, चंद्रावती, सुशीला देवी , अंजू सिंह, प्रमिला यादव , सुशीला, दुर्गावती देवी सहित समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रही।
Home / BREAKING NEWS / बाल विकास परियोजना कार्यालय पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली महोत्सव का हुआ कार्यक्रम ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …