लालगंज आज़मगढ़ । विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा तो उनकी आय और स्थिति पता चली जहाँ लालगंज से अन्य पार्टियों के प्रत्याशी की लाखों करोड़ों की प्रॉपर्टी है तो वही लालगंज सुरक्षित विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व विधायक बेचई सरोज भाजपा व बसपा प्रत्याशियों से काफी गरीब हैं। इनके पास मात्र 14 हजार रुपये नकदी है नामांकन पत्र के साथ दिये गए शपथ पत्र में इन्होंने बताया कि इनके पास 14 हजार रुपये के अलावा एक स्कार्पियो है । वहीं वार्षिक आय इनकी शून्य है। जबकि जेवर के रूप में दस ग्राम सोने का आभूषण है।
