लालगंज आजमगढ़। लालगंज विकासखण्ड के तरवां थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव के पास बुधवार की सुबह नील गाय से टकरा कर बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में युवक की जहां मौत हो गई तो वहीं साथ में बाइक पर बैठक उसमें दो भतीजे गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल रवाना किया।
जानकारी अनुसार जगदीशपुर गांव निवासी 32 वर्षीय विरेंद्र यादव पुत्र देवनंदन यादव कम्हरिया बाजार स्थित एक बाइक एजेंसी पर सेल्समैन का काम करता था। गांव के ही मनबोध यादव की खरिहानी बाजार में मिठाई की दुकान का बुधवार को उद्घाटन होना था। जिसमें शामिल होने के लिए विरेंद्र अपने भतीजा 18 वर्षीय आशुतोष पुत्र जितेंद्र व 11 वर्षीय अंश पुत्र अर्जुन के साथ बाइक से खरिहानी बाजार जा रहा था। अभी वे कम्हरिया गांव के पास ही पहुंचे थे कि अचानक बाइक के सामने नीलगाय आ गई। जिससे टकरा कर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ही विरेंद्र की मौत हो गई। वहीं अन्य दोनों घायलों को शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विरेंद्र के मौत की खबर घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक चार भाईयां में सबसे छोटा था और उसकी दो पुत्रियां बतायी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।