लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर कस्बे में सुपर सिक्सटी क्लासेस का भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मंजु सरोज ने फीता काटकर उद्घाटन किया और कहा कि कोचिंग सेंटर खुलने से बच्चो का भविष्य में सुधार आएगा उन्होंने कहा की जो चीज़ें बच्चे स्कूल में पूरी तरह समझ नही पाते उन्हें कोचिंग सेंटर से बड़ी मदद मिलती हैं उन्होंने कहा की बच्चों के आगे बढ़ने में आज के वक़्त में कोचिंग सेंटर महत्तवपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है इस अवसर पर आए हुए लोगों को जलपान भी कराया गया साथ ही कोचिंग सेंटर के प्रबंधक ने सभी का आभार भी प्रकट किया इस मौक़े पर गहूनी गाँव के पूर्व प्रधान लल्लन के साथ मनीष कपूर, बृजेश सूरज , गौतम , श्याम , विनोद , कांता प्रसाद , अशोक , वीरेंद्र चौहान , चांद कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / सुपर सिक्सटी क्लासेस का मंजु सरोज ने फ़ीता काटकर किया उद्घाटन कहा आज के वक़्त में बच्चों के भविष्य के लिए कोचिंग सेंटर की अहम भूमिका ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …