लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर कस्बे में सुपर सिक्सटी क्लासेस का भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मंजु सरोज ने फीता काटकर उद्घाटन किया और कहा कि कोचिंग सेंटर खुलने से बच्चो का भविष्य में सुधार आएगा उन्होंने कहा की जो चीज़ें बच्चे स्कूल में पूरी तरह समझ नही पाते उन्हें कोचिंग सेंटर से बड़ी मदद मिलती हैं उन्होंने कहा की बच्चों के आगे बढ़ने में आज के वक़्त में कोचिंग सेंटर महत्तवपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है इस अवसर पर आए हुए लोगों को जलपान भी कराया गया साथ ही कोचिंग सेंटर के प्रबंधक ने सभी का आभार भी प्रकट किया इस मौक़े पर गहूनी गाँव के पूर्व प्रधान लल्लन के साथ मनीष कपूर, बृजेश सूरज , गौतम , श्याम , विनोद , कांता प्रसाद , अशोक , वीरेंद्र चौहान , चांद कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं