लालगंज आज़मगढ़ । बरदह के महुजा नेवादा-सराय मोहन मार्ग देर शाम अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा जाने से शादी से वापस आ रहे दो युवक की मौत से सनसनी मच गयी जानकारी अनुसार गोरख राजभर (25) पुत्र जसवीर निवासी रंगडीह थाना सरायमीर व नीरज राजभर (28) निवासी लतीरपुर बेलवइया जिला अंबेडकरनगर जो बुआ की लड़की जो दीदारगंज अंतर्गत रसावा गांव में रहती है थी उसकी बुधवार को शादी थी। महुजा नेवादा अष्टभुजी मंदिर में शादी के बाद सभी लोग अपने घर रसावा चले गए। स्वजन कुछ सामान मंदिर पर भूल गए थे। गोरख उन सामानों को लाने के लिए अपने रिश्तेदार नीरज राजभर के साथ बाइक से मंदिर जा रहा था कि रफ्तार तेज होने के कारण दोनों शीशम के पेड़ में टकराने के बाद खाई में जा गिरे। हादसे में गंभीर घायल दोनों युवकों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मार्टीनगंज भेजा गया। जहाँ इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
 
		 The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं
				 
						
					 
						
					 
						
					