लालगंज आज़मगढ़ । मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य हो गया है। इसके लिए शासन ने निर्देश जारी कर दिया है। इससे समय-समय पर जिले की दवा दुकानों पर पहुंचकर औषधि निरीक्षक सीसीटीवी फुटेज की जांच कर सकेंगे। अगर बिना डाक्टर के पर्चे के दवाएं देते कोई मेडिकल स्टोर संचालक पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके माध्यम से नशीली दवाओं की बिक्री पर भी नजर रखी जाएगी। पूरे जिले में 975 दवा की फुटकर दुकानें हैं। इसमें लगभग 35 फीसद दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लग चुका है। सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर ने बताया कि राज्य बाल संरक्षण आयोग की सिफारिश पर बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए सरकार ने यह आदेश जारी किया है। बताया कि फुटकर दवा विक्रेताओं के यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को तत्काल लगाने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के समय किसी दवा विक्रेता की दुकान पर सीसीटीवी कैमरे नहीं पाए गए तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Home / BREAKING NEWS / नशीली दवाओं को बिना डॉक्टर पर्ची के देने पर होगी कारवाई मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरा लगाना हुआ अनिवार्य ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …