लालगंज आजमगढ़। स्थानीय तहसील के लहुआं कलां गांव में स्थित एसबी इंटर कालेज परिसर में राजपूत काशी विश्वनाथ सेवा संस्थान द्वारा सड़क सुरक्षा , यातायात नियम जागरूकता , पर्यावरण सुरक्षा व जल संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के छात्र – छात्राओं व शिक्षकों को इन महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जागरूक करना था। जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा में नियमों का पालन करें। पर्यावरण के लिए पौधरोपण किया जाए। पेड़ों की कटाई न की जाए। जल संरक्षण के क्रम में कम से कम पानी खर्च किया जाए तथा बारिश का पानी एकत्रित करके प्रयोग में लाया जाए। विद्यालय परिसर में सेवा संस्थान की ओर से एक फलदार पौधा रोपित किया गया। विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों के हाथो पौधा रोपित कराकर पौधरोपण का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में प्रतिमा सिंह , राजेश सिंह , अजय सिंह , नदीम अहमद , विशाल सिंह, शकुंतला , राकेश कुमार सोनकर सहित अन्य शिशक व विद्यार्थी उपस्थित रहे। इसी क्रम मे प्राथमिक विद्यालय लहुआं कलां परिसर में राजपूत काशी विश्वनाथ सेवा संस्थान के द्वारा अशिक्षा उन्मूलन व शिक्षा जागरूकता , सड़क सुरक्षा , यातायात नियम , पर्यावरण सुरक्षा व जल संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों व शिक्षकों को सभी विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कर उन्हें जागरूक किया। इस अवसर पर प्रतिमा , गोविंद सिंह , भागवत , सुनीता सिंह सहित अन्य शिक्षक व छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / लहुआं कलां गांव में विद्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा पर्यावरण व जल संरक्षण के बारे में जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …