लालगंज आजमगढ़ । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री महादेव मंदिर तिलखरा पर आज साफ-सफाई की गयी महादेव मंदिर तिलखरा पर स्थित शिव मंदिर अति प्राचीन है। जिसका अनेक बार जीर्णोद्धार हो चुका है। प्राचीन काल में शिव मंदिर अत्यन्त लघु रूप में था। यहां एक छोटा सा कमरा बनाकर उसमें शिव लिंग की स्थापना की गई थी और पूजा-पाठ होती थी। जिसे आजकल बुढ़वा महादेव कहा जाता है। बुढ़वा महादेव से तात्पर्य अत्यंत प्राचीन शिव मंदिर से है। बहुत दिन बाद लघु मंदिर के बगल में 10 बाई 10 का कक्ष बनाकर शिव मंदिर का निर्माण हुआ। जिसमें अब तक पूजा-पाठ होती रही है। 2021 में पूजा स्थान पर विनोद सिंह के नेतृत्व विशाल और भव्य मंदिर का निर्माण नये काशी विश्वनाथ मंदिर के मॉडल पर हुआ है । इस समय मंदिर के गर्भगृह में पत्थर लगाने का काम हुआ है। मंदिर की पेंटिंग का कार्य अभी बाकी है।यह मंदिर क्षेत्र का अत्यंत भव्य ,विशाल और नये कांशी विश्वनाथ मंदिर की अनुकृति के रूप में बन रहा है। मंदिर के बगल में तीन सौ मीटर की दूरी पर मां काली भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है ।जिसका निर्माण स्वर्गीय बद्री नारायण सिंह और उनके छोटे भाई स्व० झलकधारी सिंह द्वारा हुआ है। वहां भी इस समय ग्राम वासियों के सहयोग से मां शीतला का भव्य चबूतरा बना है।यह क्षेत्र मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है ।यहां से थोड़ी ही दूर पर तिलखरा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव नरवा में भी अति प्राचीन भव्य और विशाल शिव मंदिर बना हुआ है जो प्राचीन शैली का अद्भुत उदाहरण है। शिव मन्दिर में बनी नंदी महाराज, भोलेनाथ, गणेश आदि प्रतिमाएं अद्भुत, अकल्पनीय और दर्शनीय हैं। महादेव मंदिर तिलखरा पर पूर्व प्रधान धनंजय सिंह के नेतृत्व में गांव के नौजवानों ने साफ सफाई की और पूजा विधान की तैयारी की। इस अवसर पर विनोद सिंह, प्रेमनाथ सिंह, ओमप्रकाश सिंह , योगेश सिंह, मुन्ना सिंह, विकास सिंह, पतई सिंह, प्रिंस सिंह, रजत सिंह, अमन, नितेश, शैलेन्द्र सिंह, ह्रृदय नारायन, जितेन्द्र कश्यप, सोनू कश्यप, प्रभात मिश्र आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।
Home / BREAKING NEWS / महाशिवरात्रि को लेकर महादेव मंदिर तिलखरा पर की गयी साफ़ सफ़ाई कल लगेगा भक्तों का मेला ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …