लालगंज आज़मगढ़ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 3 मार्च को आयोजित होने वाली लालगंज विधानसभा में रैली के लिए स्थल चयन हेतु एसबी इंटर कॉलेज लालगंज की फील्ड का आज सोमवार को निरीक्षण किया गया। भारतीय जनता पार्टी जिला लालगंज के जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय तथा भारतीय जनता पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया। स्थलीय निरीक्षण के पश्चात जिला अध्यक्ष ऋषिकांत राय ने बताया कि इंटर कॉलेज लहुवां कलां की फील्ड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली के लिए सर्वाधिक उपयुक्त स्थान है। कार्यक्रम करने के लिए विद्यालय की फील्ड को प्रस्तावित किया जा रहा है। प्रदेश पार्टी कार्यालय से शीघ्र ही स्वीकृति प्राप्त हो जायेगी। स्वीकृति मिलने पर शासन को शीघ्र ही इस संदर्भ में सूचना से अवगत करा दिया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय पदाधिकारियों के साथ कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सम्भावित रैली को लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …