लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर पटना अहियाई गाँव मे ज़मीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गये वही घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गयी हैं जानकारी अनुसार मेंहनगर थाना क्षेत्र के पटना अहियाई गाँव निवासी सुमन चौहान पुत्री रविन्द्र चौहान अपने दरवाजे पर झाडू लगा रही थी इसी बीच विपक्षी जितेन्द्र चौहान पुत्र स्वर्गीय राम कुमार चौहान ने ज़मीन अपनी बताते हुए झाड़ू लगाने से मना कर दिया इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई जो फिर मारपीट में बदल गयी जमकर हुई इस मारपीट में प्रतिभा पत्नी संदीप व संतोष चौहान पुत्र रविंद्र चौहान घायल हो गए आनन फ़ानन में उन्हें घायल अवस्था में ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहनगर पहुंचाया गया जहाँ उनका इलाज किया जा रहा वही घटना की सूचना डायल 112 नंबर को भी दी गयी ।वही इस मामले में थाना प्रभारी मेंहनगर विमल प्रकाश राय ने बताया की यह जमीनी विवाद है चार के विरुद्ध प्रार्थना पत्र आया है जांच कर आवश्यक कारवाई की जाएगी ।
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2022/03/250DA936-E596-4FB4-8E9F-CB0F55199DB1-660x330.jpeg)