लालगंज आज़मगढ़ । मेहनगर तहसील के गोपालपुर प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम प्रधान बाबू राम सरोज की अध्यक्षता में किसान गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिले से आए हुए वैज्ञानिक रामकेवल यादव व डॉक्टर वेद प्रकाश द्विवेदी व प्रदीप कुमार ने उपस्थित किसानों को रबी सीजन में गेहूं , चना , मटर, सरसों, में लगने वाले प्रमुख रूप से कीट एवं रोगो की जानकारी दी और अनाज के भंडारण को विधिपूर्वक रूप से बताया साथ ही उनमें लगने वाले कीट एवं रोगों के बचाव के बारे में भी बताया गया साथ ही किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए दलहनी, तिलहनी , फसलों के साथ फल एवं फूल की खेती पर जोर देने के लिए कहा गया गोष्टी में विकासखंड स्तर से क्षेत्रीय कर्मचारी विजय कुशवाहा , संतोष निरंकारी, राजेश कुमार , चंद्रशेखर राणा, संग्राम सिंह, प्रदीप सिंह, अजीत कुमार, रामतपेश विश्वकर्मा, एवं दिनेश प्रसाद सहायक विकास अधिकारी,( कृषि) उपस्थित रहे। अंत में गोष्ठी का समापन ग्राम प्रधान बाबूराम सरोज के द्वारा किया गया।
Home / BREAKING NEWS / गोपालपुर प्राथमिक विद्यालय पर किसान गोष्ठी का कार्यक्रम किया गया आयोजित किसानों को फ़सलो में लगने वाले रोग से बचाव की दी गयी जानकारी ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …