लालगंज आज़मगढ़ । तरवॉ पुलिस ने जानलेवा हमले में वांछित एक अभियुक्त को उसके घर से गिरफ़्तार किया है पीड़ित द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी थी मोहन गुप्ता, महावीर गुप्ता, दीनदयाल, प्रमोद, विशाल, धर्मवीर विश्वकर्म के द्वारा गोल बनाकर रवि मिश्रा पुत्र रामदरश मिश्रा के घर पर आकर गाली गलौज करने लगे और मना करने पर लाठी डण्डे से मारने लगे और मोहन गुप्ता द्वारा असलहा से जान मारने की नियत से रवि मिश्रा के उपर फायारिंग भी कर दिया था जिसमें वो बाल बाल बच गये थे । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मुक़दमा दर्ज कर जाँच शुरू की गयी इसी क्रम में उप निरीक्षक अजय प्रताप सिंह व उप निरीक्षक सुरेश नारायण पाण्डेय के द्वारा मुक़दमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त विशाल पुत्र प्रभुनाथ निवासी ग्राम पकड़ी कला थाना तरवाँ जनपद आजमगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार कर चालान करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अजय प्रताप सिंह के साथ उपनिरीक्षक सुरेश नारायण पाण्डेय कांस्टेबल काशी कुमार ,कांस्टेबल कौशिक वर्मा उपस्थित रहे
