लालगंज आजमगढ़ । स्थानीय तरवां थाना क्षेत्र के कम्हरिया ग्राम सभा में मंगलवार को मुर्गी फार्म में अज्ञात कारणों से लगी आग में लाखों रुपये के मुर्गी के बच्चे जल गए जबकि 2448 चूजे बुरी तरह झुलस गए ।मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा हैं कि यह मुर्गी फार्म स्याम विहारी सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह का है मुर्गी फार्म में मुर्गी के दाने व अन्य कीमती सामान भी था । आग लगते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया जिससे आस पड़ोस के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और दमकल को फोन कर सूचना दी गई जब तक दमकल मौके पर पहुँचती तब तक ग्रामीणों ने बाल्टी से आग बुझाने का प्रयास किया मगर जबतक दमकल मौके पर पहुचता तब तक सब कुछ जल कर भस्म हो गया था मौके पर तरवां थाना की टीम भी पहुची थी बताया जा रहा है कि श्याम बिहारी सिंह की पत्नी गंभीर बीमारी से जूझ रही है और यह पोल्ट्री फार्म ही एकमात्र सहारा था ।राजस्व विभाग को सूचना दी गई है समाचार लिखे जाने तक कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पंहुचा था।
Home / BREAKING NEWS / कम्हरिया गाँव में मुर्गी फार्म में आग लगने से लाखों रुपये के चूजे जलकर हुए खाक मचा कोहराम
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …