लालगंज आजमगढ़। बसही इकबालपुर की अलमास पुत्री हबीबुर्रहमान ने महज साढ़े छह साल की उम्र में पवित्र कुरान का नाज़रा पाठ मुकम्मल किया है। दौना जेहतमंदपुर के नूर जहां चिल्ड्रेन स्कूल के उस्ताद हाफिज अबू तालिब ने यूकेजी की छात्र अलमास पुत्री हबीबुर्रहमान के विषय में बताया कि वह बहुत जहीन लड़की है। उन्होंने और उसके दादा मास्टर नज़रुद्दीन, बड़े पिता अनीस अहमद, रईस अहमद, ज़ियाउद्दीन, अतीक-उर-रहमान, मास्टर फ़ैज़-उर-रहमान, अदीबुज्ज़मान, राशिद अली, परवेज अहमद आदि ने उसकी सफलता पर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Home / BREAKING NEWS / बसही अकबालपुर की अलमास ने केवल साढ़े छह साल की उम्र में नाज़रा कुरान किया मुकम्मल ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …