लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर के गंजोर गांव में चुनावी रंजिश एक व्यक्ति की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गयी हैं मारपीट के पाँच दिन बाद भी आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं जानकारी अनुसार चुनावी रंजिश में सब्जी विक्रेता कमलेश वर्मा पुत्र दुखहरन वर्मा को मारपीट के गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था जिसकी ज़िला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी वही आज पोस्टमार्टम के बाद शव घर आया तो पूरा गाँव गमगीन हो गया
वही मौत की खबर लगते ही कहार महासभा के पदाधिकारी व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, अधिवक्ता मंत्री अशोक यादव , डॉ प्रमोद वर्मा जिला अध्यक्ष कहार सभा, अजय कुमार वर्मा, राजनाथ वर्मा मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता मेहनगर मंडल अध्यक्ष कृष्ण बिहारी सिंह, अनुराग पांडे, उदय प्रताप सिंह , मुकेश सिंह , उग्रसेन विश्वकर्मा इत्यादि लोग भी मौके पर पहुंचे और भाजपा के झंडे को शव पर रखकर मृतक को श्रद्धांजलि दी गयी