लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव के क़स्बा में कोविड 19 को लेकर साथ ही तीसरी लहर से बचाव को लेकर एक आवश्यक बैठक डॉक्टर मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रथम पर आयोजित की गई
जिसमें ग्राम प्रधान , लेखपाल , आशा , आगनवाड़ी , सफ़ाईकर्मी सहित सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे मुख्य वक्ता रहे डॉक्टर मुकेश ने सम्बोधित करते हुए कोरोना मरीज़ में इस्तेमाल होने वाली दवा की जानकारी डिटेल्ज़ के साथ सभी को दी साथ तीसरी लहर के लिए अभी से सभी को सतर्क रहने को कहा गया साथ ही ग्राम में चक्रमण कर बाहर से आने वाले व्यक्ति की जानकारी व बुख़ार व खांसी कोरोंना के लक्षण दिखने वाले व्यक्ति की जानकारी फ़ौरी तौर पर कंट्रोल रूम लालगंज को दी जाय
ताकि उस व्यक्ति की निगरानी की जा सके साथ ही सफ़ाईकर्मी द्वारा हफ़्ते में दो दिन ग्राम व क्षेत्र को सेनेताईजेशन का करने का कार्य भी किया जाय इस बैठक में डॉ मुकेश कुमार सिंह के साथ लेखपाल आशा खरे , आशामीरा गुप्ता, बिन्दुमती, रीता मौर्य, शबनम, नीलम मौर्या, आगनवाड़ी दरखसा, विद्या यादव प्रथम सहित सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।