लालगंज आज़मगढ़ । नेवादा निवासी एक युवक के लापता होने से गाँव में जहाँ सनसनी मच गयी वही पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में लापता होने की तहरीर दी हैं जानकारी अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के पसिका गाँव निवासी रीना भारती पत्नी विनोद कुमार गौतम ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर बताया की उनका भाई बबलू पुत्र रविंद्र नाथ उम्र 25 वर्ष ग्राम महुजा नेवादा थाना बरदह कल अपने घर से दवा लेने बाज़ार गया था देर शाम तक घर नही लौटने पर परिजनों को चिंता हुई तो उसकी खोजबीन चालू की गयी मगर काफ़ी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नही चल सका बहन ने तहरीर देकर माँग की हैं की उसके भाई की गुमसूदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जाय वही पुलिस मामले की जानकारी लेकर जाँच पढ़ताल में जुट गई हैं
