लालगंज आज़मगढ़ । पुरानी पेंशन बहाली की मांग, ग्राहकों पर कम सर्विस चार्ज, पब्लिक सेक्टर बैंक के प्राइवेटाइजेशन, हायर डिपॉजिट रेट आदि की मांग को लेकर दो दिवसीय हड़ताल के क्रम में आज दूसरे दिन मंगलवार को लालगंज देवगांव गोसाईगंज निहोरगंज आदि समेत क्षेत्र के सभी बैंक बंद रहे जिससे जरूरतमंदों को पैसा निकासी के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ी और व्यापारी भी लेनदेन न होने से काफी परेशान देखे गए। आपको बता दें सेंट्रल ट्रेड यूनियन ने कहा था कि सरकार की जनविरोधी नीतियों और मजदूर विरोधी श्रम नीतियों के विरोध में यह हड़ताल बुलाई गई है। यूनियन की मांग लेबर कोर्ट खत्म करना, किसी भी रूप में प्राइवेटाइजेशन न करना, नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन या एनएमपी को खत्म करना, मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ाना और कांट्रेक्ट वर्कर्स को नियमित करने आदि की मांग शामिल है। हड़ताल से लोन सेक्शन, चेक क्लीयरिंग आदि काम अटक गए और लोगों को भारी समस्याएं उठानी पड़ीं।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं