लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर थाना परिसर मे थाना प्रभारी बसंतलाल के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी त्यौहार अक्षय तृतीया तथा चल रहे रमजान महीने को लेकर क्षेत्र के सम्मानित लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। हिंदू मुस्लिम दोनों धर्म के लोगों से थाना प्रभारी बसंतलाल ने त्योहारों पर आपसी भाईचारा बनाए रखने व गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए पर्व मनाने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि भाईचारा अमन चैन कायम रहेगा तभी हमारा समाज सुखी और प्रसन्नचित्त रहेगा। उन्होंने कहा कि हर कीमत पर आपसी भाईचारे को बरकरार रखें। प्रत्येक वर्षो की भांति जो तमाम त्यौहार आ रहे हैं उन सब को सहभी लोग मिलजुलकर जिस तरह अब तक मनाते आए हैं उसी प्रकार इस त्यौहार को भी मनाएं। इस अवसर पर मोहम्मद ताहिर , अरशद फरीदी , शहीद राजा , प्रमोद मिश्रा , इंद्रजीत , देवनाथ दास , तहसीलदार यादव, राजदेव विश्वकर्मा, नंदलाल शर्मा , मोहम्मद अरशद , राम प्रसाद यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
