लालगंज आज़मगढ़ । तरवां थाना क्षेत्र के परसौली गांव में भतीजे ने चाचा-चाची के उपर लोहे की राड से हमला कर दिया। घायल चाचा की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल चाची का इलाज किया जा रहा है। घटना का कारण आरोपित की पिटाई से उसकी पत्नी को बचाना बताया गया है। परसौली गांव निवासी चंद्रिका राम (65) अपने इंजीनियर दो बेटों के साथ मुंबई में रहते थे और कभी-कभार गांव आते-जाते थे। अभी 20 दिन पूर्व जर्जर मकान की जगह नया मकान बनवाने के लिए पत्नी शीला (60) के साथ गांव आए थे। अपने पुराने घर में ही रहकर मकान का निर्माण करवा रहे थे। एक मकान के दूसरे हिस्से में भतीजा राजीव भी अपने परिवार के साथ रहता था। ग्रामीणों के अनुसार किसी बात को लेकर भतीजा अपनी पत्नी सरोजा को पीट रहा था। उसे बचाने के लिए चंद्रिका और शीला दौड़े और किसी तरह बीच-बचाव करते हुए करते हुए मामले को शांत कराया। सरोजा अपनी जान बचाने के लिए मौका पाकर घर से भाग निकली। यही बात भतीजे को नागवार लगी और वह गुस्से में घर से निकल गया। और फिर वापस आकर चाचा-चाची पर लोहे के राड से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिसमें दोनों घायल हो गए। दोनों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े तो भतीजा मौके से फरार हो गया। घायलों को आसपास के लोग एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में चंद्रिका ने दम तोड़ दिया, जबकि घायल पत्नी को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। मौत की खबर सुनते ही क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया।
Home / BREAKING NEWS / तरवॉ में भतीजे ने चाचा-चाची पर किया हमला चाचा की मौत चाची गम्भीर रूप से हुई घायल ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …