लालगंज आज़मगढ़ । अल फ़लाह फ्रण्ट लखनऊ यूनिट के सैफ ने गायत्री देवी के लिये रक्क्तदान किया।लखनऊ के चन्दन हॉस्पिटल में गायत्री देवी को 19 अप्रैल 2022 को खून की आवश्यकता थी तो परिवार के लोगों ने अल फ़लाह फ्रण्ट लखनऊ यूनिट के रिज़वान खान साहब से सम्पर्क किया।उसके बाद रिज़वान खान ,अरसलान और साहिल के प्रयासों से गायत्री देवी को सैफ ने 20 अप्रैल को ब्लड देकर मोहम्मद साहब के अनुयायी होने का सुबूत पेश किया।इस महान सेवा के लिये अल फ़लाह फ्रण्ट की पूरी टीम विशेषकर ब्लड डोनेट ग्रुप के संस्थापक ज़ाकिर हुसैन अल फ़लाह फ्रण्ट लखनऊ यूनिट के शोयब आफ़ताब, ओसामा, कामिल, फसीह आदि ने मुबारकबाद पेश की और लोगों से अल फ़लाह फ्रण्ट से जुड़ने की अपील की।इस प्रकार से अल फ़लाह फ्रण्ट (ब्लड डोनेट ग्रुप ) के प्लेटफार्म से अबतक 301 रोगियों को रक्त दिया जा चुका है।इस अवसर पर ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि रक्क्तदान को लेकर लोगों के अंदर जागरूकता ज़रूरी ताकि किसी ज़रूरत मंद के लिए लोग बिना भेदभाव के रक्तदान कर सके ।
Home / BREAKING NEWS / अल फ़लाह फ्रण्ट ब्लड डोनेट ग्रुप के मुस्लिम लड़कों ने हिन्दू बहन को खून देकर बचाई जान लोगों ने की सराहना ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …