लालगंज (आजमगढ़)। स्थानीय क्षेत्र के रामपुर कठरवां स्थित हनुमान जी के मन्दिर पर रविवार की रात चोरो ने दर्जनों घंटे चुरा लिये और फरार हो गए। रविवार की रात अज्ञात चोरों ने हनुमान जी की मंदिर से दर्जनों घंटे और घंटियां चुरा ली तथा फरार हो गए घटना की जानकारी प्रातः पुजारी रामपलट के मंदिर जाने पर होने पर वह सन्न रह गए। उन्होंने आनन-फानन इसकी सूचना ग्राम प्रधान तेज बहादुर को देने के साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी है। रामपुर कठरवा स्थित मंदिर के पुजारी रामपलट पुत्र लालचंद रामपुर कठरवा के रहने वाले हैं।पुलिस जाँच कर आगे की कारवाई कर रही है ।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / लालगंज के रामपुर कठरवां में मन्दिर से चोरों ने पाँच लगे घण्टे चोरी किये ।
Check Also
देवगांव कोतवाली प्रांगण में संपूर्ण समाधान दिवस पर 8 प्रार्थना पत्रों में 5 का मौके पर निस्तारण तहसीलदार लालगंज ने सुनी समस्या
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । शनिवार को देवगांव कोतवाली थाना प्रांगण में संपूर्ण …