
लालगंज (आजमगढ़)। स्थानीय क्षेत्र के रामपुर कठरवां स्थित हनुमान जी के मन्दिर पर रविवार की रात चोरो ने दर्जनों घंटे चुरा लिये और फरार हो गए। रविवार की रात अज्ञात चोरों ने हनुमान जी की मंदिर से दर्जनों घंटे और घंटियां चुरा ली तथा फरार हो गए घटना की जानकारी प्रातः पुजारी रामपलट के मंदिर जाने पर होने पर वह सन्न रह गए। उन्होंने आनन-फानन इसकी सूचना ग्राम प्रधान तेज बहादुर को देने के साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी है। रामपुर कठरवा स्थित मंदिर के पुजारी रामपलट पुत्र लालचंद रामपुर कठरवा के रहने वाले हैं।पुलिस जाँच कर आगे की कारवाई कर रही है ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं